
आ स. संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर के मुगल रोड पर कोई अज्ञात वाहन एक बाइक सवार युवक को टक्कर मारते हुए भाग निकला। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को घायल हालत में घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
दुर्गागंज का निवासी मनीष घाटमपुर के कानपुर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप में नौकरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। देर शाम युवक अपनी बाइक से नौकरी करने के बाद गांव लौट रहा था। मुगल रोड पर स्थित मुस्कान धर्म कांटा के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन बाइक सवार को टक्कर मारते हुए भाग निकला।
इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को घायलावस्था में घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना देने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
घाटमपुर थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।