December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर।
एक तेज रफ्तार वैगन आर कार बिजली के पोल से जा टकराई। हादसे में कार में पीछे की सीट पर बैठे युवक का खिड़की से सिर टकराने से सिर के चीथड़े उड़ गए, जबकि कार में सवार अन्य लोग बाल–बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार करीब 100 की स्पीड में थी। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मसवानपुर निवासी प्राइवेट कर्मी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि उनका बेटा शांतनु पाल प्राइवेट काम करता था। छोटे भाई हिमांशु ने बताया कि इलाके में रहने वाले ऋतिक, जतिन, सत्यम, तनु घर आए और भाई को साथ लेकर चले गए थे। इसके बाद देर रात वापस न लौटने पर फोन मिलाया, लेकिन फोन स्विच ऑफ आता रहा।
उनकी तेज रफ्तार कार शन्नेश्वर चौराहे के पास स्थित बिजली से पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि कार पूरी तरह से डैमेज हो गई। वहीं कार में पीछे की सीट पर बैठे शांतनु की खिड़की से सिर टकराने से मौके पर मौत हो गई। 

कार मालिक सुशील ने बताया कि आंबेडकरपुरम में उनका पानी का प्लांट है।मसवानपुर निवासी उनका कर्मचारी तनु मां की तबियत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में ले जाने की बात कह कर कार ले गया था। सुबह कार का एक्सीडेंट होने की जानकारी दी। पुलिस पूछताछ में गाड़ी चालक तनु ने बताया है, कि उसकी बगल की सीट बैठे मसवानपुर निवासी ऋतिक और पीछे की सीट पर शांतनु के साथ शन्नेश्वर चौराहे की ओर आ रहा था। आगे मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित हो गई पीछे बैठा था। 

रावतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस चालक तनु को हिरासत में लेकर जांच कर रही है।