
संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर थाना क्षेत्र के अशफाक उल्ला नगर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान फर्रुखाबाद के खंजनी गांव निवासी नदीम के रूप में हुई है।
नदीम दिल्ली से अपनी पत्नी की डिलीवरी करवाने के लिए बिल्हौर स्थित अपने ससुराल आया था। गुरुवार रात जब वह अपनी पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहा था, तभी उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया।
निजी अस्पताल में उपचार के दौरान नदीम की हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। हालांकि, उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने युवक के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों से प्रार्थना पत्र देने को कहा है।
मृतक के चचेरे भाई मुफीद ने पुलिस को बताया कि वे कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते और अपने भाई का अंतिम संस्कार करना चाहते हैं। पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई कर रही है।