
संवाददाता
कानपुर। चौबेपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में एक जर्जर मकान की छत गिरने के दौरान गंभीर हादसा हो गया। छत का मलबा अचानक गिरने से एक मजदूर उसकी चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल मजदूर को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
भवानीपुर गांव निवासी श्याम बाबू यादव अपने पुराने मकान को गिराकर नया निर्माण करा रहे थे। मकान की कमजोर छत को तोड़ने का काम चल रहा था। इसी दौरान छत का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर नीचे आ गिरा।
मलबे के नीचे बालामऊ, हरदोई का रहने वाला मजदूर रोहित कुशवाहा पुत्र प्रभु दयाल दब गया। उसे सिर में गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों और ग्रामीणों ने तत्काल मलबा हटाकर रोहित को बाहर निकाला।
उसे आनन-फानन में पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रोहित कुशवाहा पिछले कुछ समय से भवानीपुर गांव में किराए का कमरा लेकर मजदूरी कर रहा था। उसका परिवार हरदोई के बालामऊ क्षेत्र में रहता है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन गांव पहुंचे।
हादसे की सूचना पर चौबेपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी आशीष कुमार चौबे ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया था और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।






