आ. सं.
कानपुर। योगा शिक्षिका अन्नपूर्णा चतुर्वेदी की मौत में एक बड़ा खुलासा हुआ है। उन्हें एक ऑटो सवार ने सामने से टक्कर मारी थी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है। परिजनों ने ऑटो सवार के खिलाफ काकादेव पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी की तलाश कर जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
बर्रा निवासी योगा शिक्षिका अन्नपूर्णा चतुर्वेदी योग क्लासेस लेकर मंगलवार की रात नवीननगर काकादेव से घर लौट रही थी। उसी दौरान गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम के पास ऑटो की टक्कर से वह गिर गई । हेलमेट का हुक बंद न होने के कारण हेलमेट सिर से अलग हो गया और उनका सिर सीधे सड़क पर पड़ी ईंटों से टकरा गया।
इस घटना को लेकर जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें दिख रहा कि अन्नपूर्णा हेलमेट लगाए हैं। उन्होंने ऑटो को सामने से आता देख अपनी स्कूटी रोकी भी, मगर ऑटो वाला लहराते हुए आया और उन्हें टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया है।
योगा टीचर का पोस्टमॉर्टम हुआ तो पता चला कि उनके सिर की हड्डी तीन जगह से टूटी है। जिसके कारण ब्रेन में इंटरनल ब्लीडिंग होने के कारण वो घटना के बाद ही कोमा में चली गई थी। अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उन्हें ब्राट डेड घोषित कर दिया था।

पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद मृतका का गोविंद नगर स्थित स्वर्गाश्रम में अंतिम संस्कार कर दिया गया।