October 24, 2024

आ स. संवाददाता 

कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय  के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट द्वारा नवाचार और उद्यमिता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि उद्यमी चेतन ने उद्यमिता के क्षेत्र में अपने अनुभवों को साझा करते हुए छात्रों को नवाचार की चुनौतियों से परिचित कराया।

इस कार्यशाला में प्रो. सुधांशु पांडेय, निदेशक, स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, ने नवाचार और उद्यमिता को आज के समय में रोजगार सृजन और आर्थिक विकास का प्रमुख स्तंभ बताया। 

डॉ.विवेक सिंह सचान ने रचनात्मकता और व्यावसायिक समाधानों के बीच संबंधों पर जोर देते हुए छात्रों को नवाचार के व्यावहारिक उपयोग समझाए। डॉ. गौरी सिंह भदौरिया ने छात्रों को नवाचार के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाकर रचनात्मक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया। अनिल कुमार त्रिपाठी ने अपने अनुभव साझा करते हुए छात्रों को व्यावसायिक जगत के व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराया। 

इस कार्यशाला का समापन उद्यमिता के प्रति नवीन दृष्टिकोण और जोश के साथ हुआ। सीएसजेएम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट ने इस आयोजन के माध्यम से छात्रों को भविष्य में सशक्त उद्यमी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिए प्रेरित किया