February 5, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  चेस एसोसिएशन के तत्वाधान में चल रही तीन दिवसीय कनक बिश्नोई मेमोरियल महिला शतरंज प्रतियोगिता के समापन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। 
इस प्रतियोगिता में 7 ग्रुपों में कुल 106 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था ।जिसमें 7 वर्ष से कम आयु वर्ग में काशी, 9 वर्ष से कम आयु वर्ग में हृदया सिंह, 11 वर्ष से कम आयु वर्ग में सानवी ओमर, 14 वर्ष से कम आयु वर्ग में अनन्या मिश्रा, 17 वर्ष से कम आयु वर्ग में भाविका वर्मा, 19 वर्ष से कम आयु वर्ग में नंदनी बाजपेई व ओपन वर्ग में निकिता प्रथम स्थान पर रहीं।
प्रतियोगिता के उपरांत मुख्य अतिथि रिटायर्ड कमिश्नर इनकम टैक्स श्याम मुरारी निगम ने विजेता खिलाड़ियों को मोमेंटो प्रदान कर उन्हें पुरस्कृत किया। 
प्रतियगिता के पुरस्कार वितरण के दौरान संजीव दीक्षित, मलिका अरोड़ा, कानपुर चेस एसोशिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव, निशिथ बिश्नोई, एलिजा, राम जी शर्मा, अथर्व धीमान, नंदकिशोर त्यागी, कमल, आलोक, बाल गोविंद, आदि लोग  मौजूद थे। 

प्रतियोगिता के चीफ आर्बिटर हरीश रस्तोगी तथा सहायक आरबीटर कु. रूपा शुक्ला व कुणाल कालरा थे। इस प्रतियोगिता का संचालन दिलीप सैम व खुशी मल्होत्रा ने किया।