October 16, 2025

संवाददाता
कानपुर।
बिल्हौर के उत्तरीपुरा कस्बे में समूह लोन के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दो अज्ञात व्यक्तियों ने नौ महिलाओं से 2945 रुपए प्रति महिला ठग लिए। पीड़ितों ने उत्तरीपुरा चौकी में शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ित महिलाओं ने बताया कि दो युवक उनके मोहल्ले में आए और खुद को लक्ष्मी फिनकॉर्प कॉरपोरेशन लिमिटेड, शिवराजपुर शाखा से संबंधित बताया। उन्होंने प्रत्येक महिला के खाते में 50,000 रुपए का लोन डलवाने का वादा किया। इसके बाद, कागजी कार्रवाई और फॉर्म फीस के नाम पर प्रत्येक महिला से 2945 रुपए जमा करवाए गए।
धोखाधड़ी करने वालों ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि शिवराजपुर में उनकी एक शाखा है, जहां उनके खातों में पैसे डाल दिए जाएंगे। 

जब पूनम, तनु, शारदा, यशोदा, गोमती, माया, राम कुमारी, सुमन और आरती ये नौ महिलाएं शिवराजपुर में स्थित बताए गए शाखा परिसर पहुंचीं, तो उन्हें लक्ष्मी फिनकॉर्प कॉरपोरेशन लिमिटेड नाम की कोई शाखा नहीं मिली। आसपास के लोगों से पूछने पर भी किसी ने ऐसी किसी शाखा की जानकारी नहीं दी, जिससे महिलाओं को ठगी का एहसास हुआ।
ठगी का शिकार हुई सभी महिलाएं उत्तरीपुरा चौकी पहुंचीं और शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अपनी आपबीती सुनाई। उत्तरीपुरा चौकी इंचार्ज निशांत कुमार भाटी ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। अज्ञात लोगों की फोटो के माध्यम से पहचान कराई जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी।