November 21, 2024

आ स. संवाददाता 

कानपुर। जब फैक्ट्री में महिला कर्मचारी के हाथ कट गए तब फैक्ट्री मालिक ने प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाकर उसका इलाज करवाया। फैक्ट्री मालिक ने आगे भी  इलाज करवाने का वादा किया था लेकिन कुछ ही दिन में वह अपनी बात से मुकर गया।

महाराजपुर क्षेत्र के रुमा स्थित साइकिल के पैडल तथा गद्दी बनाने की फैक्ट्री में बीते दिनों काम करते वक्त ग्लैंडर मशीन की चपेट में आने से एक युवती के दोनों हाथ कट गए थे । आनन-फानन में कंपनी मालिक ने गंभीर अवस्था में युवती को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था। फैक्ट्री मालिक ने उसके पूरे इलाज का आश्वासन दिया था, लेकिन कुछ दिन बाद इलाज करवाने के लिए मना कर दिया। जिसके बाद युवती ने परिजनों के साथ महाराजपुर थाने पहुंचकर फैक्ट्री मालिक अंकित अरोड़ा समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

महाराजपुर क्षेत्र के महुआगांव निवासी कुंती पिछले चार साल से रुमा के एक पैडल व गद्दी बनाने वाली फैक्टरी में ग्लैंडर मशीन चलाने का काम करती थी। मशीन पहले ऑटो कट थी, लेकिन पिछले कुछ समय से मशीन का स्टार्टर खराब हो गया था, जिससे मशीन के ऑटो कट ने  काम करना बंद कर दिया था। उसने कई बार फैक्ट्री संचालक से मशीन ठीक कराने की शिकायत की, लेकिन मालिक ने कोई सुनवाई नहीं की। युवती ने बताया कि 27 सिंतबर को फैक्ट्री की बिजली चली गई थी, कुंती से मालिक ने ग्लैंडर मशीन की सफाई करने के लिए कहा।जब कुंती मशीन की सफाई कर रही थी तभी अचानक बिजली आ गई। मशीन की चपेट में आने से उसके दोनों हाथ कंधे से कट गए।

उसे कंपनी के मालिक ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन जब 19 दिन बाद उसका  इलाज बंद हो गया, तब मालिक से युवती ने इलाज के लिए कहा। इस पर कंपनी मालिक ने युवती को धमकाया और इलाज न कराने की बात कही। जिसके बाद युवती ने परिजनों के साथ महाराजपुर थाने जाकर फैक्टरी मालिक समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।