April 17, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
घाटमपुर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ। मुगल रोड के नवेडी-रामपुर मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई।
रेउना थाना क्षेत्र के पालपुर की रहने वाली प्रतीक्षा अपने देवर राहुल के साथ बाइक पर जा रही थी। वह अपनी ननद लक्ष्मी को घाटमपुर में डॉक्टर को दिखाने ले जा रही थी। प्रतीक्षा की गोद में उसका एक साल का बेटा भी था।
नवेडी-रामपुर मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। 

ट्रक की जोरदार टक्कर लगने से प्रतीक्षा ट्रक की तरफ गिर गई जबकि बाकी लोग दूसरी तरफ जा गिरे। ट्रक प्रतीक्षा को कुचलता हुआ मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने घायल प्रतीक्षा को सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हैलट रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान प्रतीक्षा की मौत हो गई। 
क्राइम इंस्पेक्टर खुर्शीद अहमद के अनुसार शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।