आ.सं.
कानपुर। एक महिला से साइबर ठगों ने 1.5 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया। महिला से शातिरों ने क्रूड ऑयल की कम्पनी संचालक बनकर घर बैठे रुपए कमाने का झांसा दिया। उनसे टेलीग्राम एप पर एक एप डाउनलोड कराया और एप के डाउनलोड होते ही उनके खाते से 1.50 लाख रुपए पार कर दिए। पीड़िता ने कर्नलगंज थाने में आईटी एक्ट की धारा में एफआईआर दर्ज करा दी है।
जीआईसी कालेज कैम्पस लाल इमली निवासी सोनयाली सिंह ने बताया कि वो कुछ दिन पहले फेसबुक सर्फ कर रही थी। उसी दौरान उनसे फेसबुक पर एक शातिर ने सम्पर्क किया और उसने खुद को क्रूड ऑयल कम्पनी का संचालक बताया। शातिर ने सोनयाली सिंह को घर बैठे रुपए कमाने का झांसा दिया। पीड़ित ने सोनयाली से कहा कि वो कम्पनी में निवेश करे, तो कम्पनी उन्हें अत्यधिक मुनाफे के साथ पैसा वापस करेगी।
इस पर सोनयाली ने हां कर दी। उसके बाद उन्हें टेलीग्राम एप के माध्यम से एक एप डाउनलोड कराया गया। उस एप के डाउनलोड होते ही उनके खाते से 30 हजार रुपए कट गए। उन्होंने कम्पनी के कर्मियों से शिकायत की तो उन लोगों ने मैसेंजर पर लिंक भेजकर उस एप को सोनयाली के मोबाइल में डाउनलोड करा दिया। जिसके बाद पीड़िता के खाते से 1.20 लाख रुपए और हड़प लिए गए।
इंस्पेक्टर कर्नलगंज के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले में जांच की जा रही है।