
संवाददाता
कानपुर। जिला महिला चिकित्सालय डफरिन में माताओं और नवजात शिशुओं के लिए एक नई सुविधा शुरू की गई है। यहां नवोदय स्तनपान यूनिट में स्विट्जरलैंड निर्मित एआरडीओ कारम मशीन लगाई गई है, जो स्तनपान शुरू करने, दूध निकालने और दूध की आपूर्ति बनाए रखने में आधुनिक और वैज्ञानिक सहायता देती है। यह सुविधा खासतौर पर उन माताओं के लिए फायदेमंद है, जिनके बच्चे प्रीमेच्योर हैं या जो सर्जिकल डिलीवरी के बाद स्तनपान में कठिनाई महसूस करती हैं।
अस्पताल की प्रबंधक डॉ. दरख्शा परवीन के अनुसार, एआरडीओ कारम मशीन पूरी तरह से अस्पतालों और स्तनपान सहायता केंद्रों के लिए डिजाइन की गई है। इसकी डबल पिस्टन तकनीक से दोनों स्तनों से एक साथ दूध निकाला जा सकता है, जिससे समय की बचत होती है और दूध अधिक मात्रा में प्राप्त होता है।
यह मशीन स्टिमुलेशन मोड से दूध के प्रवाह को शुरू करती है, जबकि एक्सप्रेशन मोड में दूध को लगातार और सहज तरीके से बाहर निकालती है। खास बात यह है कि मां अपनी सुविधा के अनुसार वैक्यूम और पंप की गति को सेट कर सकती है, जिससे पंपिंग अनुभव आरामदायक और दर्द रहित रहता है।
स्विट्जरलैंड की इस मशीन में क्लोज्ड सिस्टम तकनीक है, जिससे दूध और मशीन के बीच पूरी तरह अलगाव रहता है और संक्रमण का खतरा नहीं होता। सेंसटिव प्रोग्राम स्तनों में दर्द या संवेदनशीलता की स्थिति में कोमल सक्शन देता है। सभी हिस्से बीपीए मुक्त हैं और सफाई भी आसान है, वहीं रंगीन डिस्प्ले और इंट्यूटिव मेन्यू से स्टाफ के लिए इसका संचालन सरल है।
डॉ. दरख्शा परवीन ने बताया कि लेक्टेशनल मैनेजमेंट यूनिट में डॉक्टर, ईएमओ और स्टाफ नर्स की मौजूदगी रहती है।
यह नवोदय स्तनपान यूनिट न सिर्फ माताओं को बेहतर सुविधा देगी, बल्कि नवजात शिशुओं को सुरक्षित और वैज्ञानिक तरीके से पोषण मिलने का भरोसा भी देती है। इस मशीन की अनुमानित लागत करीब 1.50 लाख से 2.50 लाख रुपये बताई जा रही है।






