आ स. संवाददाता
कानपुर। नौबस्ता हंसपुरम निवासी बजरंग भदौरिया ने अपनी पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है। पति से एक करोड़ रुपए मांगने वाली पत्नी के मामले को लेकर पीड़ित पति सामने आ गया है। पति ने साफ आरोप लगाया है कि पत्नी की सरकारी नौकरी लगने के बाद उसके हाव भाव बदल गए हैं। वो घर में रहने के लिए एक करोड़ रुपए मांग रहीं हैं। पति का कहना है कि उसे पत्नी और ससुराल वालों से खतरा है। वो सिर्फ इतना चाहता है कि पुलिस मामले में निष्पक्ष जांच करे और उसे न्याय दिलाये।
नौबस्ता हंसपुरम निवासी बजरंग भदौरिया की शादी 22 फरवरी 2023 को हुई थी। बजरंग के मुताबिक शादी के बाद सबकुछ ठीक चल रहा था। उनकी नौकरी लग गई थी। उसकी पत्नी सरकारी नौकरी करने की इच्छुक थी, उसे दिल्ली के सरकारी स्कूल में नियुक्ति मिल गई। बजरंग के मुताबिक नौकरी लगने के बाद पत्नी के हाव भाव बदल गए।
बजरंग के मुताबिक जब पत्नी की नौकरी लग गई, तो वह अपनी नौकरी छोड़कर पत्नी की मदद करने के लिए घर वापस लौट आया । मगर पत्नी का स्वाभाव बदला हुआ था। वो अपने मन से मायके जाती थी और कई कई दिन वहां रहती और मन से ससुराल आ जाती थी।
पीड़ित पति के मुताबिक 12 दिसम्बर 2024 को पत्नी अपने परिवार के साथ उनके निवास पर पहुंची। वहां पर ससुराल के लोगों ने अभद्रता करते हुए उससे मारपीट की। साथ ही कहा कि अगर बेटी को रखना है, तो एक करोड़ रुपए देने होंगे।
एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने कहा कि मामला दर्ज किया गया है। जो भी तथ्य होंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।