March 10, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  बिल्हौर क्षेत्र में शराब ठेके के पास झाड़ियों से मिले शव की पहचान हो गई है। मृतक की पत्नी ने कपड़ों से पहचान कर बताया कि यह उनके पति अनुज बाथम  का शव है।
अरौल थाना क्षेत्र में 22 फरवरी को स्थानीय लोगों ने शराब ठेके के पास झाड़ियों में एक शव पड़ा देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कराने का प्रयास किया। शव करीब 4-5 दिन पुराना था और बदबू आ रही थी। पहचान न हो पाने के कारण पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाने पहुंची मृतक की पत्नी ने बताया कि उनके पति आंकिन गांव निवासी अनुज बाथम 17 फरवरी को बिना कुछ बताए घर से निकले थे। वह शराब के आदी थे। परिवार वाले उनकी लगातार तलाश कर रहे थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों ने शव को घर ले जाकर गंगा तट पर अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।