February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
चकेरी इलाके में पति से पीड़ित पत्नी ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उसका आरोप है कि पति ने पहले तो अपना काम छोड़ दिया। जब पत्नी ने काम शुरू किया तो वो उसके बीच में रोड़ा बनने लगा और उसके साथ मारपीट करके प्रताड़ित करने लगा। इतना ही नहीं पति ने घर और अन्य स्थानों को मिलाकर 36 लाख रुपए का लोन ले लिया। इसके भुगतान के लिए वो पत्नी को ही प्रताड़ित कर रहा है। 
देहली सुजानपुर चकेरी निवासी स्वाती गुप्ता की शादी बीस साल पहले आशीष गुप्ता से हुई थी। दोनों के दो बच्चे बेटी नंदनी गुप्ता और बेटा श्रेष्ठ गुप्ता हैं। स्वाती के मुताबिक पति की बिराहना रोड में इलेक्ट्रिक की होलसेल दुकान है। जिससे घर का खर्च चलता है। स्वाती का आरोप है कि शादी के बाद से पति आशीष उनके साथ मारपीट व अनावश्यक बहस करता था। जब बच्चों की फीस देने और घर का खर्च देने की बात आती तो पति बेरहमी से मारपीट और गाली गलौज करने लगता था।
स्वाती के मुताबिक जब वह रोज की मारपीट और लड़ाई झगड़े से तंग आ गई तो उसने तीन साल पहले इवेंट मैनेजमेंट का छोटा मोटा काम शुरू किया। उसने काम को जमाने के लिए बहुत मेहनत की। जिसके कारण कुछ ही समय में काम अच्छा चलने लगा। जब काम अच्छा चलने लगा तो पति ने फिर से उसे परेशान करना शुरू कर दिया। वह घर का मेन गेट बंद कर देता था। इवेंट का सामान गायब कर देता था। जिससे स्वाती की छवि मार्केट में खराब होने लगी।
स्वाती के मुताबिक मेरा काम चलने के बाद पति ने दुकान तक जाना छोड़ दिया और घर पर दिन भर रुककर लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया। जिससे वह और उसके दोनों बच्चे दहशत में दिन गुजारने लगे। स्वाती के मुताबिक काम अच्छा चलने के कारण तीन साल से घर का खर्च उसी ने उठा लिया था और पति से खर्च भी नहीं ले रही थी। उसके बाद भी पति यही कहता है कि वो दिवालिया हो गया है  परिवार के कारण। यह कहकर वो स्वाती और बच्चों पर मानसिक दबाव बनाने लगा।
स्वाती के मुताबिक पति ने घर के नाम पर तीस लाख और अन्य जगहों से ब्याज पर छह लाख सहित कुल 36 लाख रुपए का लोन उठा लिया और उसका भुगतान करने के लिए वह स्वाती पर दबाव बनाने लगा। उसने स्वाती से  यहां तक कहा कि कहीं से भी लाकर लोन जमा करो। साथ ही अपना खर्च भी स्वाती से उठाने के लिए दबाव बनाने लगा। वो कहता था कि मैं अब कुछ नहीं करूंगा। स्वाती के मुताबिक पति के इस रुख के बाद बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। दिन-रात सभी को जान से मारने की धमकी दी जाती है।
इंस्पेक्टर चकेरी के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस झगड़े के पीछे मुख्य कारण क्या है इसका पता किया जा रहा है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।