July 1, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
बिल्हौर में एक घटना में आग में जली 36 वर्षीय महिला की शुक्रवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने शराबी पति पर पेट्रोल डालकर जलाने का आरोप लगाया है।
गया प्रसाद नगर मोहल्ले में किराए के मकान में रहने वाली महिला मोहिनी की मौत के बाद यह मामला तूल पकड़ गया है। मृतका के पिता बृजकिशोर कटियार का आरोप है कि उनकी बेटी को जलाकर मार दिया गया है। जानकारी के अनुसार मृतका के पति महेंद्र कटियार खेती-बाड़ी का काम करते हैं और शराब के नशे में अक्सर पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करते थे। दंपति के दो बेटे और एक बेटी है।
आग से जलने की घटना बुधवार को हुई, जब मोहिनी आग की चपेट में आ गई। परिजनों ने किसी तरह आग बुझाकर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां शुक्रवार सुबह 11 बजे उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि पति की लगातार प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने खुद को आग लगा ली थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तक परिजनों की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम में सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।