आ स. संवाददाता
कानपुर। बिठूर स्थित ध्रुव नगर में आबिद अली की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी शबाना और शबाना के प्रेमी रेहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस हत्या में रेहान का दोस्त विकास भी शामिल था। उसकी तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगाई गई है। शबाना ने पूछताछ में बताया कि वो आबिद से छुटकारा पाना चाहती थी, इस कारण उसने रेहान और उसके दोस्त के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने के लिए पूरा षड्यंत्र रचा।
शबाना ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि बीते शनिवार की रात को उसने घर का दरवाजा खुला छोड़ दिया था। जब रेहान और विकास उसके घर में घुसे उस वक्त आबिद सो रहा था। आबिद और शबाना का बेटा सलमान घर पर नहीं था, वो अपने मामा के यहां गया था। तीनों ने मिलकर एक साथ आबिद का गला पकड़कर दबाया था। जब वो छटपटाने लगा, तब विकास ने उसके हाथ और पैर पकड़ लिए थे। इस प्रकार तीनों ने गला दबाकर आबिद को मौत के घाट उतार दिया था।
शबाना ने पुलिस पूछताछ में बताया कि आबिद पहले से कुछ दवाएं ले रहा था। पुलिस को यह हादसा लगे इसके लिए उसी ने रेहान से शक्तिवर्धक दवाएं मंगाई थी। आबिद को मारने के बाद उसकी जेब में दवा के रैपर और दस गोलियां रख दी थी।
शबाना और रेहान की दोस्ती फेसबुक के जरिए एक साल पहले हुई थी। जब पुलिस ने रेहान से पूछताछ की तो उसने कहा कि दोस्ती और बातचीत का सिलसिला जब बढ़ गया तो वो शबाना से मिलने आया था। उस दौरान शबाना ने रोते हुए कहा था कि पति बहुत ज्यादा मारपीट करता है। उससे किसी भी तरह छुटकारा पाना है। रेहान के मुताबिक वो शबाना के प्रेम में पूरी तरह घिर चुका था। जब शबाना ने आबिद को रास्ते से हटाने की बात कही तो वो तुरंत मान गया था।
रेहान ने पुलिस को बताया कि उसने विकास को दस हजार रुपए दिए और उसे षड्यंत्र के बारे में भी जानकारी दी। उससे यह भी कहा कि जरुरत पड़ी तो उसे मदद करनी होगी। इसपर विकास खुद ही घटना में उन दोनों का साथ देने के लिए तैयार हो गया और शनिवार को रेहान के साथ आबिद की हत्या करने पहुंच गया।
बीते शनिवार को आबिद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। शबाना ने घर वालों को बताया कि शक्तिवर्धक दवाओं के ओवरडोज से उसकी मौत हुई है। शबाना के भाई सलीम को आबिद के गले में चोट देखकर संदेह हुआ था। जब आबिद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस के पास पहुंची तो गला दबाकर मारने की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद शबाना के भाई सलीम ने बिठूर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।