July 3, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
बिल्हौर में शिवराजपुर के मानपुर गांव के सामने रेलवे ट्रैक पार करते समय एक महिला मजदूर की मौत हो गई। मृतक महिला चौबेपुर थाना क्षेत्र के मरियानी गांव की रहने वाली थी।

महिला अपने बेटे रामू के साथ शिवराजपुर थाना क्षेत्र में मानपुर गांव के पास स्थित ईंट भट्टे पर मजदूरी करती थी। भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों को आने-जाने के लिए रेलवे लाइन पार करनी पड़ती है।
भट्ठे पर जा रही महिला रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गई। उनकी मौत मौके पर ही हो गई। अगली सुबह भट्टा मजदूरों को रेलवे ट्रैक पर शव मिला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।