February 5, 2025

आ स. संवाददाता

कानपुर। जवाहर नगर स्थित ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी ने समग्र शिक्षा माध्यमिक राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान हासिल करने वाले रुद्र प्रताप सिंह व वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
इस प्रतिभा अलंकरण समारोह में विद्यालय में आयोजित बाल कवि सम्मेलन में स्थान प्राप्त करने वाले 26 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। 

संयुक्त शिक्षा निदेशक ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ आयोजित होने वाली गतिविधियों से छात्रों के व्यक्तित्व का विकास होता है। ऐसे में आपका दायित्व है कि आप अपने व्यक्तित्व में निहित योग्यताओं को पहचान कर उन्हें आगे ले जाएं, जिससे समाज में आपकी विशिष्ट छवि बने। प्रत्येक व्यक्ति में अलग-अलग विशेषताएं होती हैं। उनको पहचानने का प्रयास करें।
देश के स्वाधीनता संग्राम में अनेक लोगों ने अपने जीवन का बलिदान किया। जिन वीरों ने देश की स्वाधीनता के लिए अपना जीवन अर्पित किया उनमें सुभाष चंद्र बोस विशिष्ट हैं। 

मुख्य अतिथि ने कहा कि श्री रामचंद्र ने समुद्र पार करने के लिए समुद्र से मार्ग देने के लिए विनय किया, यह लक्ष्मण को उचित नहीं लगा। आखिर में श्री रामचंद्र स्वयं ही धनुष-बाण लेकर बल प्रयोग के लिए तैयार हो गए।
इसका मतलब है कि कब, कहां और क्या करना है, इसका विचार धैर्यपूर्वक करते हुए निर्णय लेना चाहिए। एक जैसी कार्यविधि सब जगह उचित नहीं होती। हर स्थिति में वस्तु का अर्थ और महत्व बदल जाता है। उसे हमें स्वीकार करना होगा।
इस दौरान ओंकारेश्वर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के वरिष्ठ संरक्षक डॉ. अंगद सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर छात्रा शताक्षी पांडेय, कार्तिकेय जायसवाल ने कविता व भाषण के माध्यम से नेताजी के व्यक्तित्व से परिचय कराया।
इस दौरान विद्यालय प्रबंध निदेशक डॉ. पूजा अवस्थी, प्रधानाचार्य राम मिलन सिंह, संरक्षक फणींद्र दत्त त्रिपाठी, प्रबंधक डॉ. कुमकुम पांडेय, गंगा समग्र अभियान की ओर से राजेश कुमार त्रिपाठी, सौरभ मिश्रा, भूपति तिवारी, आर.के. सिंह, डॉ. ममता तिवारी मौजूद रहीं।