
संवाददाता
कानपुर। बीजेपी विधायक राहुल बच्चा सोनकर के मस्जिद को लेकर दिए गए बयान पर राजनीति गर्मा गई है। उनके बयान पर सपा ने आपत्ति जताई है। कैंट से सपा विधायक हसन रूमी ने भाजपा विधायक को चैलेंज किया है। उन्होंने कहा- भाजपा विधायक ऐसा करके तो दिखाएं। हम लोगों ने भी चूड़ियां नहीं पहनी हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक का थाने के अंदर दिया गया बयान आपत्तिजनक है। ये हेट स्पीच की श्रेणी में आता है। पुलिस प्रशासन को उनके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए। भाजपा विधायक ने थाने के भीतर इस तरह का बयान देकर पूरे कानून व्यवस्था को चुनौती दी है।
दरअसल, 12 जनवरी को बिल्हौर में दुर्गा मंदिर के पास खेत में 100 गोवंश के अवशेष मिले थे। इसको लेकर भाजपा विधायक राहुल बच्चा सोनकर बिल्हौर थाना पहुंचे और एडीसीपी कपिल देव सिंह और थाने के स्टाफ के सामने 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया।
विधायक ने कहा था- अगर 48 घंटे के अंदर गोकशी के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बिल्हौर के अंदर जितनी भी मस्जिदें हैं। उनके दरवाजों पर अगर सुअर की बोटियां न मिले तो मेरे नाम राहुल बच्चा सोनकर नहीं।
सपा विधायक मो. हसन रूमी ने कहा भाजपा विधायक ने हेट स्पीच दी है। पुलिस प्रशासन को एक्शन लेना चाहिए।
सपा विधायक मो. हसन रूमी ने कहा भाजपा विधायक ने हेट स्पीच दी है। पुलिस प्रशासन को एक्शन लेना चाहिए।
जिस तरह से बिल्हौर के भाजपा विधायक ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए इस तरह का बयान दिया है। हडि्डयों और खाल का काम करने वालों को मुद्दा बनाकर भड़काऊ बयान दिया है। सिर्फ बयान ही नहीं, जितनी भी मस्जिदें हैं उनको लेकर एक धर्म को टारगेट करते हुए अमार्यादित टिप्पणी की है।
मेरा तो सीधा कहना है कि उन्होंने क्षेत्र में कोई काम किया होता तो उसे बताकर अपनी लोकप्रियता को दर्शाते। आपने काम कुछ तो कुछ किया नहीं है,
अब कारनामा करके प्रदेश और देश के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इस तरह का बयान देकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब जनता सबकुछ समझ चुकी है। हमारे प्रदेश के अंदर पीडीए और समाजवादी विचारधारा का मैसेज जन-जन तक पहुंचाने में सफल हुए तो भाजपा एक बार फिर से वही घिसे-पिटे डायलॉगबाजी कर रहे हैं।
जिनके बारे में भाजपा विधायक राहुल बच्चा सोनकर यह बात कह रहे हैं उन लोगों ने भी कोई चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं। मेरा सीधा सवाल है कि अगर किसी विधायक ने इस तरह का भड़काऊ बयान दिया तो पुलिस और कोर्ट को सीधा संज्ञान लेकर विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके एक्शन लेना चाहिए।
मेरी मांग है सरकार और भारतीय जनता पार्टी और पुलिस से कि इनको जितनी जल्दी हो हेड स्पीच के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। अगर दूसरी पार्टी के नेता हेट स्पीच देते हैं तो कोई एक्शन नहीं होता है, उल्टा पीड़ित के खिलाफ ही एक्शन ले लिया जाता है।
जो लोग गलत काम या मवेशियों को काट रहे थे उनके खिलाफ एक्शन होना चाहिए, मैं किसी भी तरह के गलत काम करने वालों का समर्थक नहीं हूं। सभी धार्मिक स्थलों की इज्जत करनी चाहिए, चाहे वह मंदिर, मस्जिद या गिरिजाघर हों। राहुल बच्चा ने जो बयान दिया है उनके खिलाफ एक्शन होना चाहिए।
सपा विधायक ने कहा- हम लोग जो भी करेंगे कानून के दायरे में करेंगे। हम समाज को जोड़ने वाले लोग हैं।
सपा विधायक ने कहा- हम लोग जो भी करेंगे कानून के दायरे में करेंगे। हम समाज को जोड़ने वाले लोग हैं।
थाने के भीतर एक विधायक ने इस तरह का बयान दिया है। इसके बाद भी कोई एक्शन नहीं होगा। इतना ही नहीं विधायक थाने के अंदर चैलेंज कर रहे हैं कि आप हमारा इतिहास नहीं जानते हैं। हमारा इतिहास पढ़ लिया होता तो ये नहीं होता। एक विधायक थाने के अंदर पूरी कानून व्यवस्था को चैलेंज कर रहा है।






