August 10, 2025



संवाददाता
कानपुर। सावन के चौथे सोमवार को झूम के बदरा बरसे हैं। रविवार को पूरा दिन हुई छुटपुट बारिश के बाद देर रात से शुरू हुई तेज बारिश सुबह तक होती रही। वहीं, शहर में जगह-जगह जलभराव से राहगीर परेशान हो गए।
बहुत से लोग अपने वाहन घसीटते हुए नजर आए। वहीं, कुछ के वाहन जल भराव के बीच फंस भी गए। इस दौरान जलभराव के बीच से लोग गुजरे।
कानपुर में बारिश के चलते बाबूपुरवा के बाकरगंज में कार डिवाइडर से टकरा गई। फिलहाल हादसे में कार सवार बाल-बाल बच गए। गोविंदनगर की कई दुकानों में पानी भर गया।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के मौसम वैज्ञानिक प्रो. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि शहर का अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 3.5 डिग्री कम रहा।
न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री दर्ज हुआ। अधिकतम आर्द्रता 92 प्रतिशत, न्यूनतम आर्द्रता 95 प्रतिशत रिकॉर्ड हुई। वहीं, हवा की औसत गति 6.4 किमी प्रति घंटा के हिसाब से दक्षिण से पश्चिम की ओर चली।
प्रो. सुनील पांडेय ने बताया कि जिस तरह से अभी मौसम का चक्रवात बना हुआ है। इससे लग रहा है कि अभी ये मौसम ऐसा ही रहने वाला है। मंगलवार को भी शहर में पूरा दिन बारिश के आसार है, लेकिन रात के समय तेज बारिश होगी। गरज चमक के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम वर्षा रहने की संभावना है।
प्रो. पांडेय ने बताया कि टर्फ लाइन पंजाब की अमृतसर, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश के शामली शाहजहांपुर, लखनऊ, बिहार के छपरा, बाकुरा से होती हुई बंगाल की खड़ी में जा रही है। इसलिए इन इलाकों में तेज बारिश की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *