February 19, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
प्रयागराज के महाकुंभ में मंगलवार रात हुई भीषण भगदड़ की घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया। मौनी अमावस्या के शाही स्नान के पहले हुई इस दुर्घटना में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। हालांकि मृतकों की वास्तविक संख्या इससे अधिक होने की आशंका है।
इस घटना के बाद कानपुर की बिल्हौर तहसील में बेहद चिंता का माहौल है, जहां से एक दर्जन अधिवक्ता अमृत स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। 

बिल्हौर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक मिश्रा टुन्नू और महामंत्री महेंद्र कुशवाहा के अनुसार, कुंभ में गए अधिवक्ताओं से लगातार संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन कोई समाचार नहीं मिल रहा है।
अपने साथियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित अधिवक्ताओं ने बुधवार को सामूहिक निर्णय लेते हुए न्यायिक कार्य बंद कर दिया है। 

इस भीषण घटना की जानकारी मिलते ही न केवल अधिवक्ताओं के परिजन बल्कि क्षेत्र के अन्य लोग भी अधिवक्ताओं से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं। स्थानीय बार एसोसिएशन ने सभी के सकुशल होने की कामना करते हुए न्यायिक कार्य बंद रखने का फैसला किया है।