February 5, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  नरवल थाना क्षेत्र के ग्राम मिश्रीखेड़ा में पारिवारिक जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बड़े भाई सुरेंद्र सिंह और उनकी पत्नी माया ने छोटे भाई जुगराज सिंह यादव और उनकी पत्नी पारू देवी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
घटना उस समय हुई जब जुगराज सिंह यादव और उनकी पत्नी पारू देवी कानपुर से अपने खेत का निरीक्षण करने गांव आए थे। इसी दौरान बड़े भाई सुरेंद्र सिंह और उनकी पत्नी माया भी वहां पर पहुंच गए। जमीन को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई।
सुरेंद्र और माया ने लाठी-डंडों से जुगराज सिंह और पारू देवी पर हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को बचाया। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित पारू देवी ने नरवल थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सुरेंद्र सिंह और माया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
नरवल कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।