October 19, 2025

संवाददाता
कानपुर।
शिवराजपुर क्षेत्र के मुख्य मार्गों और जीटी रोड पर अन्ना मवेशियों के कारण आम जनता और वाहन चालक परेशान हैं। इन मवेशियों की वजह से कई वाहन चालक और राहगीर टकराकर घायल हो चुके हैं।
इस समस्या से निजात पाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों और वाहन चालकों ने बिल्हौर के उप जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से शिकायत की है। शिकायत करने वालों में संजय सिंह, सुशील, अंकित तिवारी, टुन्नु मिश्रा और जगदीश त्रिवेदी शामिल हैं।
बिल्हौर के उप जिलाधिकारी संजीव दीक्षित ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी दिव्या गुप्ता और शिवराजपुर के खंड विकास अधिकारी बलराम सिंह से बात की गई है।
उप जिलाधिकारी संजीव दीक्षित ने अन्ना मवेशियों को पकड़वाकर सरकारी गौशालाओं में भेजने का निर्देश दिया है, ताकि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके और जनता को राहत मिल सके।