
संवाददाता
कानपुर। जाजमऊ थानाक्षेत्र में एक टेनरी संचालक के किशोर के साथ कुकर्म करते हुए दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए है।
किशोर ने टेनरी संचालक और उसके मैनेजर पर पैसों का लालच देकर कुकर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़ित किशोर ने बताया कि टेनरी मालिक किशोरो को नॉनवेज का लालच देकर बरगलाता है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने टेनरी संचालक और मैनेजर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
पीड़ित ने बताया कि टेनरी संचालक जाजमऊ क्षेत्र में किशोरों को अपना शिकार बनाता है। पीड़ित के मुताबिक नॉनवेज और पैसों का लालच देकर टेनरी संचालक ने उसको बरगला कर शारीरिक शोषण किया। पीड़ित का आरोप है कि करीब एक माह तक शोषण के बाद जब उसने विरोध किया तो आरोपी संचालक व उसका मैनेजर उसे धमकाने लगा।
टेनरी संचालक मुझसे कहता था कि काम करके इतना पैसा नहीं कमा पाओगे, जितना मैं दे दूंगा। पीड़ित का आरोप है उसके मना करने पर टेनरी संचालक व उसके मैनेजर ने उसकी बेल्टों से पिटाई की और मोबाइल भी ताेड़ दिया। पीड़ित का कहना है कि टेनरी मालिक और उसके मैनेजर ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
जाजमऊ इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आए हैं, वीडियो पुराने बताए जा रहे हैं। पीड़ित किशोर की शिकायत पर टेनरी संचालक असलम नेता और उसके मैनेजर विक्की के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दोनों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा