
संवाददाता
कानपुर। सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर टीटी और एक युवक के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दो टीटी और एक युवक आपस में एक-दूसरे को पीटते हुए दिख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वीडियो को शेयर करते हुए टीटी द्वारा युवक के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। हालांकि, रेलवे पुलिस का बयान इससे अलग है।
जीआरपी के अनुसार, प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर दो टीटी और एक युवक के बीच झगड़े की सूचना मिली थी। जब रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची, तो पता चला कि झगड़े में शामिल दोनों पक्ष रेलवे कर्मचारी हैं।
जांच में यह भी सामने आया कि जिस युवक के साथ टीटी मारपीट कर रहे थे, वह ट्रेन में बॉक्स पोर्टर का काम करता है। वीडियो में दिख रहा है कि पहले युवक टीटी से झगड़ा कर रहा था, जिसके बाद टीटी ने उसके साथ मारपीट की।
रेलवे कर्मचारी होने के कारण इस मामले की सूचना रेलवे अधिकारियों तक पहुंची। इसके बाद टीटी और अन्य रेलवे कर्मचारियों को रेलवे अधिकारियों के पास भेजा गया।
जीआरपी इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह ने कहा कि शिकायत मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा।