December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर।
बर्रा 6 में एक कारोबारी के घर पर उसके ही किराएदार ने 15 से 20 लोगों के साथ मिलकर पथराव कर दिया। वर्चस्व कायम रखने के लिए उसने करीब आधे घंटे तक इलाके में घूम-घूमकर तांडव किया। इतना ही नहीं पुलिस से शिकायत करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी तक दे डाली। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं।
इसके बाद पीड़ित जब चौकी पहुंचा तो उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित थाने गया वहां भी किसी ने नहीं सुनी। मजबूरी में पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद बर्रा पुलिस हरकत में आई और खाना पूर्ति करते हुए एक आरोपी को पकड़ कर शांति भंग में चालान कर दिया।
बर्रा-6 निवासी प्रभा साहू ने बताया कि हमारा किराएदार श्याम सिंह चौहान से मकान खाली करने को लेकर कोर्ट में मुकदमा चल रहा हैं। श्याम सिंह मकान न खाली करना पड़े, इसलिए आए दिन झगड़े की कोशिश करता हैं और जान से मारने की धमकी देता है।
आरोप है कि दीवाली के दूसरे श्याम सिंह अपने 15 से 20 साथियों के साथ घर के बाहर आया। सभी शराब के नशे में धुत थे। इसके बाद सभी ने घर के अंदर घुसने की कोशिश की तो मकान मालिक ने दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद सभी ने मिलकर घर पर पथराव कर दिया। इससे घर में मौजूद महिलाएं और बच्चे चीखने लगे।
प्रभा साहू का आरोप है कि प्रार्थना पत्र लेकर पहले थाने पहुंचे तो वहां पर पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया और समझौते का दबाव बनाया। इसके बाद जब कार्रवाई की बात कही तो पुलिस ने नई तहरीर लिखवाई और उसमें आरोपी के नाम गायब कर दिए।
बर्रा पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित पुलिस कमिश्मर रघुवीर लाल से मिले। पीड़ित का ये भी आरोप है कि पुलिस कमिश्नर ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए तो बर्रा पुलिस ने पहले हम लोगों को बुलाया और थाने में डांट लगाई कि इधर-उधर क्यों भाग रहे हो। इसके बाद किराएदार को बुलाया और शांति भंग में कार्रवाई करते हुए खाना पूर्ति कर दी।
पीड़िता का कहना है कि श्याम सिंह के किसी भी साथी को पुलिस ने नहीं पकड़ा है न ही लिखा पढ़ी में कही उनका नाम लिया गया हैं। ऐसे में पीड़ित परिवार ने श्याम सिंह और उसके साथियों से खतरा जताया हैं।