January 31, 2026

संवाददाता
कानपुर।
  जिला अस्पताल के महिला अस्पताल डफरिन से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ, वार्ड आया और अन्य कर्मचारी अस्पताल परिसर में फिल्मी गानों पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो ड्यूटी के दौरान का है, जिससे अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
वीडियो में मरीजों और उनके तीमारदारों की मौजूदगी के बीच कर्मचारियों की इस गतिविधि को लेकर सोशल मीडिया पर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। कई लोगों ने इसे अस्पताल प्रशासन की लापरवाही बताते हुए स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।
वीडियो सामने आने के बाद जिला महिला अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है और जांच में दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले पर जिला महिला चिकित्सालय डफरिन की प्रमुख अधीक्षक डॉ. रुचि जैन ने बताया कि यह वीडियो 25 जनवरी का है। गणतंत्र दिवस को लेकर स्टाफ और आया में काफी उत्साह था, इसी दौरान उन्होंने डांस किया। डॉ. रुचि जैन के अनुसार यह वीडियो एक आशा बहू द्वारा बनाया गया और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने बताया कि संबंधित स्टाफ और आया को सख्त चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इस तरह की गतिविधियां न करें। साथ ही स्पष्ट किया कि यदि इस मामले में किसी मरीज या तीमारदार की ओर से शिकायत मिलती है, तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अस्पताल प्रशासन को इस संबंध में कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।