
संवाददाता
कानपुर। किदवई नगर गीता पार्क में प्रेमी–प्रेमिका के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। पार्क में कहासुनी के बाद प्रेमी-प्रेमिका के बीच सरेराह लात–घूंसे चले। करीब 15 मिनट तक पार्क के बाहर दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों के बीच मारपीट होते देख सड़क पर लोगों का जमावड़ा लग गया।
हंगामे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों मौके से भाग निकले। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
साइट नंबर-वन स्थित गीता पार्क के बाहर एक युवक और युवती के बीच जमकर लात-घूंसे चले। आसपास के लोगों ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। पहले दोनों 30 मिनट तक पार्क में बैठे रहे। फिर अचानक दोनों के बीच कहासुनी हो गई। दोनों पार्क से बाहर निकल आए।
इसके बाद अचानक दोनों के बीच मारपीट होने लगी। इस दौरान बीच-बचाव को आए एक युवक को लड़की के बॉयफ्रेंड ने पीट दिया। करीब 15 मिनट तक दोनों के बीच मारपीट हुई। लोगों ने मामले की जानकारी किदवई नगर पुलिस को दी।
किदवई नगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी के आधार पर युवक-युवती का पता लगाया जा रहा है।






