
संवाददाता
कानपुर। जान देने के प्रयास में एक युवक ने खुद को आग का गोला बना दिया। बेहद फिल्मी स्टाइल में युवक ने जान देने की कोशिश की। रात 11 बजे पेट्रोल पंप पर ई-रिक्शा से पहुंचा। बोतल में पेट्रोल खरीदी। इसके बाद वहां से थोड़ी दूर आगे गया। पास की दुकान से सिगरेट और माचिस लिया। फिर खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया। इसके बाद जेब से सिगरेट निकालकर मुंह में लगाया और माचिस जला दी। पलभर में उसका शरीर आग का गोला बन गया। युवक चिल्लाते हुए इधर-उधर भागता रहा। हालांकि, बाद में उसने खुद ही आग बुझाई।
युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और उसे बिल्हौर सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से उसे उर्सला अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
इस पूरी घटना का वीडियो पुलिस को मिल गया है।
एसीपी बिल्हौर अमरनाथ ने बताया कि सदिकामऊ के रहने वाले मलखान सिंह ने शिवराजपुर थाने में एफआईआर कराई। उन्होंने बताया कि मेरा भाई रोहित सिंह सेंगर एक होजरी कंपनी में नौकरी करता है। वह ड्यूटी के बाद शिवराजपुर के घर लौट रहा था। तभी रास्ते में किसी एकांत जगह पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी।
एसीपी ने बताया कि एफआईआर के बाद पुलिस टीम ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले तो पुलिस के हाथ 4 सीसीटीवी फुटेज लगे।
फुटेज में दिख रहा है कि रोहित नाम का युवक ई-रिक्शा से आता है। पेट्रोल पंप से 30 रुपए का पेट्रोल खरीदता है। इसके बाद टहलते हुए शिवली तिराहे की ओर गया। वहां यश गुप्ता की दुकान से सिगरेट और माचिस लेता है। इसके बाद वह अपने ऊपर पेट्रोल डाल लेता है। मुंह में सिगरेट लगाता है। सिगरेट जलाने के लिए माचिस जलाता है, तभी आग लग जाती है। दुकान पर खड़े अभिलाष, शिवांश, लब्बू वर्मा, श्याम गुप्ता इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी थे।
एसीपी अमरनाथ ने बताया कि मामले की जांच दरोगा राघवेंद्र सिंह की ओर से की जा रही है। बोतल में पेट्रोल देने पर पंप संचालक पर कार्रवाई की जाएगी।