
आ स. संवाददाता
कानपुर। डॉ. गौरहरि सिंघानिया टी-20 इंटर डिस्ट्रिक्ट वेटरन्स क्रिकेट लीग 2024-25 के फाइनल मुकाबले में आगरा वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वाराणसी वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन को 81 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। टीएसएच पलिका ग्राउंड में खेले गए फाइनल मुकाबले में
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेने वाली वाराणसी टीम के सामने आगरा के बल्लेबाजों ने आक्रामक प्रदर्शन किया। आगरा ने 20 ओवर में 187/5 रन बनाए, जिसमें धीरज शर्मा (51 रन, 38 गेंद), हरवीर सिंह बंटी (34 रन, 18 गेंद) और कौशल शर्मा (32 रन, 13 गेंद) ने अहम योगदान दिया। गेंदबाजी में वाराणसी की ओर से निसार सिद्दीकी ने 3 विकेट लिए।
जवाब में वाराणसी वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन की टीम 18.2 ओवर में 106 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए नासिर अली (26 रन, 31 गेंद) और प्रमोद राय (26 रन, 20 गेंद) ही कुछ संघर्ष कर सके। आगरा के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें हरवीर सिंह बंटी (4-0-16-3), गिरिजेश शर्मा (3-0-23-3) और अजय कदम (3.2-0-14-1) ने अहम भूमिका निभाई।
इस जीत के साथ आगरा वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन ने टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम कर ली ।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर हसन ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।
पुरस्कार वितरण समारोह में गिरीश कपूर, डा. आईएम रोहतगी, आशू मेहरोत्रा, संजीव पाठक, योगेश अग्रवाल, गोपाल शर्मा, राहुल सप्रू समेत शहर के गणमान्य नागरिक एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।