July 1, 2025

आज़ाद संवाददाता
कानपुर। 
अयोध्या कैंट से आनंद विहार के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को अब खुर्जा स्टेशन पर भी ठहराव मिल गया है। यह व्यवस्था 12 जून से लागू होगी।
ट्रेन सं. 22425 वंदे भारत एक्सप्रेस खुर्जा स्टेशन पर सुबह 11:03 बजे पहुंचेगी। यह दो मिनट के ठहराव के बाद 11:05 पर रवाना होगी। वापसी में ट्रेन सं. 22426 खुर्जा स्टेशन पर सुबह 7:10 बजे पहुंचेगी। यह भी दो मिनट रुकने के बाद 7:12 बजे अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल होकर आती-जाती है।
कानपुर सेंट्रल स्टेशन से खुर्जा जाने वाले यात्रियों को ठहराव मिलने से सुविधा मिलेगी। वंदे भारत ट्रेन से खुर्जा तक का सफर आसानी और जल्दी पहुंचने के लिए उपयोगी होगा। लेकिन खुर्जा स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव केवल 2 मिनट ही रखा गया है।