
संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर ब्लॉक में किसानों को यूरिया खाद की आपूर्ति में बड़ी राहत मिली है। बकोठी किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा जिलाधिकारी के निर्देश पर 266 रुपए 50 पैसे प्रति बोरी की दर से यूरिया का वितरण किया जा रहा है।
जिले में कुल 1023 मीट्रिक टन यूरिया का आवंटन किया गया है। इसमें पीसीएफ बफर से 406 मीट्रिक टन और एचयूआरएल की रैक से 616 मीट्रिक टन यूरिया 21-22 अगस्त को प्राप्त होगी। जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के आदेश पर यह आवंटन किया गया है।
इस बार एक नई पहल की गई है। सहकारी समितियों के अलावा आईएफएफडीसी, एग्री जंक्शन और किसान उत्पादक संगठनों को भी खाद का आवंटन किया गया है। इससे किसानों को अपनी ग्राम पंचायत में ही खाद उपलब्ध हो सकेगी। अब उन्हें लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा।
एफपीओ एक ऐसा संगठन है जिसके सदस्य किसान होते हैं। लघु कृषक कृषि व्यवसाय संघ इन संगठनों को बढ़ावा देने में मदद कर रहा है। किसानों ने इस पहल के लिए जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया है।