आ स. संवाददाता
कानपुर। रामादेवी स्थित कांशीराम अस्पताल में एक महिला का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ी और रविवार सुबह उनकी मौत हो गई। लापरवाही से मौत होने की शिकायत पर परिजनों ने शव को कांशीराम अस्पताल के बाहर रखकर हंगामा किया। डाक्टरों ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया मगर वह मानने को तैयार नहीं थे।
नर्वल के ग्राम खोजोली निवासी सौरभ सिंह किसान हैं। उनकी पत्नी मीना सिंह की तबियत बिगड़ने पर सौरभ और उनके परिजनों ने शनिवार की दोपहर में कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया था।
मीना के भाई अजय सिंह ने बताया कि दोपहर दो बजे बहन को अस्पताल लेकर आए थे। उसकी बच्चेदानी में गांठ होने की समस्या बताकर अधूरी जांचों के साथ डा. रश्मि ने जल्दबाजी में ऑपरेशन कर दिया। अजय ने कहा कि सुबह लगभग चार बजे मीना की हालत बिगड़ गई। काशीराम अस्पताल ने उन्हें हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। सुबह लगभग पांच बजे परिवार वाले मीना को हैलट अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
नाराज परिजन शव को वापस काशीराम अस्पताल ले आए और अस्पताल के बाहर शव रखकर हंगामा करके डाक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर चकेरी पुलिस पहुंची। परिवार वालों को किसी तरह समझा बुझाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पंचायतनामा भरकर मीना के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया ।
पुलिस के मुताबिक महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
इस प्रकरण में कार्यवाहक सीएमएस डॉ. नवीन चन्द्रा ने कहा – गांठ में ऑपरेशन के बाद हालत गंभीर होने भी ऑपरेशन करने आरोप लगाया गया है। अगर परिजन शिकायत करते हैं तो मामले की जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।
इंस्पेक्टर चकेरी अशोक दुबे ने कहा- शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। परिजनों से मामले में तहरीर देने के लिए कहा गया है। वह तहरीर देते हैं तो एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।