November 21, 2024
कोचिंग में पुलिस की घेराबंदी।

कानपुर। शिक्षक के अपनी ही छात्रा से 10 मिनट तक बाथरूम में बन्द रहकर अश्लीलता करने के वीडिओ पर कोचिंग संचालक के पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाने पर पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। शिक्षक के समर्थन में छात्रो ने हंगामा कर दिया था। इसके बाद से काकादेव  कोचिंग विवाद को लेकर पुलिस अलर्ट है। कोचिंग के बाहर फोर्स तैनात की गई है। 3 दिन बीत जाने के बाद भी कोचिंग संचालक ने न तो छात्रों की  फीस वापसी को लेकर कोई रणनीति बनाई और न ही शिक्षक साहिल सिद्दीकी की वापसी पर कोई निर्णय लिया है। ऐसे में एक बार फिर से छात्र सड़क पर आ सकते हैं।
काकादेव में नीट और जेईई की तैयारी करवाने वाली आई एंड आई कोचिंग है। इसके संचालक आशीष श्रीवास्तव ने अपनी ही कोचिंग में बायोलॉजी पढ़ाने वाले शिक्षक साहिल सिद्दीकी पर छात्रा के साथ अश्लीलता का आरोप लगाते हुए काकादेव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।जिसका एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा था। आरोप लगाया था कि मुस्लिम टीचर हिन्दू छात्राओं को टारगेट कर रहा है। मामले में छात्रा ने कोर्ट में हुए बयान में शिक्षक साहिल को क्लीन चिट देते हुए बताया कि उसकी तबियत खराब थी, शिक्षक ने उसे सपोर्ट किया था। कोई अश्लीलता नहीं की थी।
इसके बाद कोर्ट से रविवार को शिक्षक को जमानत मिल गई और वह जेल से छूट गया। इधर कोचिंग में पढ़ने वाले हजारों छात्र जिद पर अड़े हैं कि उनकी फीस वापसी की जाए या फिर शिक्षक साहिल सिद्दीकी की वापसी कराई जाए। जेल जाने के बाद शिक्षक ने तो कोचिंग में पढ़ाने से इनकार कर दिया है। कोचिंग संचालक आशीष श्रीवास्तव की मानें तो इतनी भारी संख्या में छात्रों का पैसा वापस कर पाना असंभव है।
इस वजह से गुरुवार को छात्रों के विरोध प्रदर्शन और हंगामा करने की आशंका के चलते पुलिस फोर्स तैनात की गई है। तीन दिन में रास्ता निकालने का आश्वासन देने के बाद भी कोचिंग संचालक किसी निर्णय पर नहीं पहुंच सके हैं।
एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। एहतियातन कोचिंग के बाहर फोर्स तैनात की गई है। छात्र अपनी मांग को लेकर फिर से सड़क पर न आ जाएं इस वजह से कोचिंग की सुरक्षा बढ़ाई गई है।