
संवाददाता
कानपुर। रावतपुर थाना क्षेत्र के केशवपुरम स्थित ऑनलाइन परीक्षा केंद्र में सोमवार को हंगामा हो गया। परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी समय से पहले ही पहुंच गए थे, लेकिन वहां पर सर्वर न आने की वजह से उन्हें इंट्री नहीं दी गई। इस पर अभ्यर्थी और उनके अभिभावकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। मैनेजमेंट के लोगों ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वो नहीं माने तो पुलिस बुलानी पड़ी।
आज शहर के 3 सेंटरों में सीयूईटी की परीक्षा थी। इसमें परीक्षार्थियों को सुबह 8 बजे पहुंचना था। इसके बाद 9 से 12 बजे तक परीक्षा होनी थी।
केशवपुरम स्थित अनजिप टेक्नोलॉजी सेंटर में परीक्षा का केंद्र बनाया गया था। यहां पर परीक्षा देने के लिए सुबह से ही छात्र-छात्राओं की भीड़ पहुंचने लगी थी। तय समय के अनुसार जब परीक्षा केंद्र का दरवाजा नहीं खुला, तो छात्रों ने वहां के मैनेजमेंट से पूछा तो पता चला सर्वर डाउन है। इसके बाद लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
अभ्यर्थियों का हंगाना बढ़ता देख मैनेजमेंट को पुलिस बुलानी पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत की। इसके बाद मैनेजमेंट ने बताया कि सर्वर डाउन होने के कारण परीक्षा शुरू नहीं हो पा रही हैं।
परीक्षा का समय सुबह 9 से 12 बजे तक था। तीन घंटे की परीक्षा में जब 9 बजे तक प्रवेश नहीं मिला तो अभ्यर्थी परेशान होने लगे।
जैसे ही परीक्षा केंद्र का सर्वर आया तो अभ्यर्थियों को इंट्री दी गई। करीब 30 मिनट लेट इंट्री हुई। इस पर मैनेजमेंट ने सभी अभ्यर्थियों को 30 मिनट का एक्सट्रा समय दिया । जितना समय निर्धारित था उतना ही समय सभी को मिला।
रावतपुर पुलिस का कहना है कि मौके पर सभी अभ्यर्थी केंद्र के अंदर जा चुके थे। परीक्षा सुचारू रूप से चल रही थी।