March 15, 2025

आ स. संवाददाता
कानपुर। कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत कॉरिडोर-2 का कार्य भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है,सीएसए से बर्रा-8 के भूमिगत सेक्शन में टनल निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। रावतपुर से कंपनी बाग चौराहे की दिशा में बढ़ते हुए कॉरिडोर-2 डिपो रैंप तक लगभग 620 मीटर लंबे टनल का निर्माण हाल ही में पूरा किया था। अब इस स्ट्रेच के ‘डाउनलाइन‘ में भी जल्द टनल निर्माण आरंभ होने जा रहा है। इसके लिए रावतपुर स्टेशन के निकट स्थित लॉन्चिंग शाफ्ट में कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के कॉरिडोर-2 की दूसरी टीबीएम मशीन के सभी हिस्सों को जमीन के नीचे उतारने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने मंगलवार को निर्माणाधीन स्टेशनों का दौरा कर विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।बताते चलें कि कानपुर मेट्रो परियोजना के दूसरे कॉरिडोर-2 (सीएसए से बर्रा-8) के अंतर्गत रावतपुर एलिवेटेड स्टेशन से जुड़कर बन रहा अंडरग्राउंड स्टेशन, कानपुर मेट्रो के दोनों कॉरिडोर को जोड़ने वाला अहम स्टेशन होगा। यहां से ‘अप-लाइन‘ पर कंपनी बाग चौरहा की दिशा में लॉन्च होने के बाद ‘गोमती‘ टीबीएम मशीन ने 23 जनवरी को लगभग 620 मीटर लंबा टनल बनाकर अपना पहला ब्रेकथ्रू हासिल किया था। अब इसी स्ट्रेच के ‘डाउनलाइन‘ पर टनल निर्माण के लिए एक और टीबीएम मशीन के सभी हिस्सों को लोअर करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। 14 दिनों तक चली लोअरिंग प्रक्रिया में टीबीएम मशीन के हिस्सों को लगभग 15 मीटर गहरे लॉन्चिंग शाफ्ट में जमीन के नीचे उतारा गया। यह मशीन सबसे पहले रावतपुर से कंपनी बाग चौराहे की दिशा में कॉरिडोर-2 डिपो रैंप तक लगभग 620 मीटर लंबे टनल का निर्माण करेगी। सीएसए से बर्रा-8 की दिशा में जाने वाली ट्रेन कृषि विश्वविद्यालय एलिवेटेड स्टेशन से आरंभ होने के बाद आगे बढ़कर अंडरग्राउंड हो जाएगी और रावतपुर, काकादेव व डबल पुलिया अंडरग्राउंड स्टेशन होते हुए वापस जमीन के ऊपर आएगी। इसके बाद ट्रेन एलिवेटेड रूट से विजयनगर चौराहा, शास्त्री चौक और बर्रा-7 होते हुए बर्रा-8 पहुंचेगी। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, सुशील कुमार ने वर्क्स एण्ड इंफ्रास्टक्चर के निदेशक, सीपी.सिंह, रोलिंग स्टॉक के निदेशक नवीन कुमार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानपुर मेट्रो के निर्माणाधीन स्टेशनों का दौरा किया। सुशील कुमार ने इस अवसर पर कहा कि, चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक सभी 5 स्टेशनों पर टनल वेंटिलेशन सिस्टम, थर्ड रेल सिस्टम, एस्केलेटर, एएफसी गेट, टिकट वेंडिंग मशीन आदि के इंस्टॉलेशन के काम पूरे कर लिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *