October 17, 2025

• ग्रीनपार्क में होने वाले निर्माण कार्य का प्रस्ताव अब तक तैयार नहीँ।

संवाददाता
कानपुर।
बीते दिनों ग्रीनपार्क में सांसद रमेश अवस्थी, मंडलायुक्त और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी के बीच बैठक  में उसके जीर्णोद्धार करने के लिए डीपीआर पेश करने की डेड लाइन तय की गई थी । डेड लाइन की तारीख पार करने के बाद भी अभी तक यूपीसीए के आर्किटेक्ट इसे तैयार  नही कर पाए हैं। ग्रीनपार्क के निर्माण कार्य के लिए एक प्रस्ताव यूपीसीए द्वारा 15 अक्टूबर तक तैयार करने को कहा गया था, लेकिन ये प्रस्ताव तय समय पर नहीं हो पाया।

आखिर ग्रीनपार्क स्टेडियम के निर्माण कार्य के लिए इतनी अनदेखी क्यों? हर बार बड़ी-बड़ी मीटिंग, बड़े-बड़े दावे होने के बाद धरातल पर स्थिति जस-की-तस ही रहती हैं।
इस विषय पर जब सांसद रमेश अवस्थी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यूपीसीए की ओर से प्रस्ताव बनाकर मंडलायुक्त के पास भेज दिया गया है, अब इसे सरकार के समक्ष रखा जाएगा। 

वहीं, जब यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि अर्कीटेक्ट स्टेडियम का मुआयना कर रहे हैं, जल्द ही वो प्रस्ताव बनाकर देंगे तो उसे प्रशासन के पास भेजा जाएगा।
अब ऐसे में सवाल उठते हैं कि आखिर सही कौन है। प्रस्ताव बना या नहीं? अगर प्रस्ताव बन गया तो यूपीसीए इसे क्यू छिपा रही हैं। यदि प्रस्ताव नहीं बना तो सांसद को प्रस्ताव के बारे में किसने गलत जानकारी दी।
ग्रीनपार्क स्टेडियम की घटती दर्शक क्षमता के कारण अब धीरे-धीरे अंतरराष्ट्रीय मैच यहां घटते से जा रहे हैं। पिछले दिनों इंडिया ए और आस्ट्रेलिया ए के बीच खेले गए वनडे मैच की सीरीज में कानपुर पहुंचे बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा था कि यहां की दर्शक क्षमता, यहां पर होटलों की कमी, रात में फ्लाइट लैंडिंग की दिक्कत के कारण ही यहां पर मैच नहीं हो पा रहे हैं।
अब देखने वाली बात ये होगी कि ग्रीनपार्क के निर्माण कार्य को लेकर हुई बैठक का कोई हल निकलेगा या नहीं? मैच आने पर जन प्रतिनिधि अपनी पीठ थपथपाने लगते है तो दूसरी तरफ यूपीसीए अपनी वाह-वाही करने लगती है, लेकिन अब बात स्टेडियम के विकास की है तो इसमें कितनी रुचि कौन दिखाता है।
वहीं, इस मामले में मंडलायुक्त से फोन पर बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।