April 15, 2025

आ स.संवाददाता
कानपुर। उत्‍तर प्रदेश वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित दो दिवसीय स्‍व. रमा मिश्र यूपी. चैलेन्जर ट्राफी का खिताब यूपी. ईस्ट के नाम हो गया है। यूपी ईस्‍ट ने  डे-नाईट के फाइनल मैच में यूपी नार्थ को पराजित करने में सफलता पायी और पहली चैलेन्‍जर ट्राफी पर कब्‍जा जमाया।खिताबी मुकाबले में  यू.पी. ईस्ट के कप्तान शिवाकान्त ने टॉस जीतकर यूपी ना‍र्थ को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमन्त्रित किया । यूपी. नार्थ ने पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 171 रन नाबाद बनाये, जिसमें रवि चावला ने फिर शानदार खेलते हुये 59 रन  एवं माजिद ने 40 गेंदो में  शानदार 69 रन बनाये। उदय प्रताप ने यूपी ईस्‍ट की ओर से 39 रन देकर 3 विकेट लिये।172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुये रणजी ट्राफी खिलाड़ी शिवाकान्त् एवं आशीष की शानदार बल्लेबाजी से यू.पी. ईस्ट को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। शिवाकान्त ने 42 रन  एवं आशीष ने 47  एवं विपुल तिवारी ने 20 रनों का अहम योगदान दिया। यू.पी. नार्थ की तरफ से मनोज यादव ने 31 रन पर 2 विकेट लिये। यू.पी. ईस्ट को चैम्पियन बनाने में कोच शशिकान्त खान्डेकर की अहम भूमिका रही। मैन ऑफ़ दि मैच यू. पी. ईस्ट के आशीष यादव को दिया गया।यू.पी. वेटरन्स क्रिकेट एसोसियेशन ने पूर्व रणजी खिलाड़ी एवं 200 से अधिक मैच बीसीसीआई रेफरी  सुनील चतुर्वेदी जी को लाईफ टाईम एचीवमेन्ट अवार्ड से सम्मानित किया। कानपुर में जन्में  सुनील चतुर्वेदी ने इस अवार्ड को पाकर भावुक हो गये। उन्होने कहा कि स्व. रमा मिश्रा  ऐसी शख्सियत थे, जिन्होने ने क्रिकेट के लिये जन्म लिया था, उन्होनें ने यू, पी. लिये दर्जनों खिलाड़ियो को यू.पी. टीम में चयन किया।   इस सम्मान समारोह में डॉ. इन्द्र मोहन रोहतगी, गिरीष कपूर, अमिताभ गुप्ता, विकास मिश्रा (बंटी), गौरव मिश्रा (टिंकू), संजीव पाठक, मनीष मेहरोत्रा, आर. के. अग्रवाल, सुरेन्द्र गुप्ता, विजय दीक्षित, दिनेश कटियार, कौशल किशोर सिंह, इंदीवर बाजपेई, विवेक जॉन, सर्वेश मेहरोत्रा, चरणजीत सिंह, राजेश जायसवाल, मनीष मालवीय, अनिल राय, पी. के. श्रीवास्तव, जय बजाज के अलावा बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *