July 1, 2025

संवाददाता
कानपुर।
उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा-2025 का आयोजन प्रदेश के 11 जिलों में आज हुआ। इसके लिए कानपुर में 6 सेंटर बनाए गए थे। हर सेंटर में करीब 150 अभ्यर्थी शामिल हुए। यहां पर अभ्यर्थियों को मोबाइल, कैलकुलेटर आदि डिजिटली सामग्री ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध था।
पेपर देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने कहा कि पेपर काफी अच्छा था। सवाल काफी रोचक तरीके से पूछे गए थे। अभ्यर्थी अनूप कुमार ने बताया कि पेपर काफी अच्छा था। सवाल वो ही आए जो पढ़ा था। अलग से कुछ भी नहीं रहा।
सत्यजीत चौधरी ने कहा कि पढ़ने वालों के लिए काफी अच्छा पेपर था, जिसने भी पढ़ा होगा उसके लिए सभी सवाल आसान थे।
नीलेश ने बताया कि काफी अच्छे-अच्छे सवाल पेपर में पूछे गए थे, जैसे कि अरहर की पहली प्रजाती कौन सी थी?, एक हफ्ते में कितने मिनट होते हैं?, गेंहू की प्रथम बोनी कौन सी थी?
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर को इस बार इस परीक्षा को संपन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। 

कृषि स्नातक की परीक्षा आज सुबह 9 से 12 बजे तक संपन्न हुई।
इसके बाद 12 जून को मास्टर्स और पीएचडी के लिए सुबह 9 से 12 बजे तक परीक्षा होगी। एमबीए वालों के लिए 12 जून को शाम 3 से 5 बजे तक परीक्षा संपन्न होगी। ये परीक्षा 2 घंटे की समयावधि की होगी।
कुल सचिव डॉ. पीके उपाध्याय ने बताया कि 18560 परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन प्रवेश फार्म भरे थे, जिसके सापेक्ष 18560 एडमिट कार्ड निर्गत किए गए। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 11 शहर अयोध्या, आगरा, बरेली, बांदा, कानपुर, मेरठ, वाराणसी, आजमगढ़, झांसी, लखनऊ और गोरखपुर में आयोजित की जाएगी। यहां पर कुल 42 परीक्षा केंद्रों बनाए गए हैं, जहां पर ये परीक्षा संपन्न होगी।
स्नातक के लिए 26 परीक्षा केंद्र, एमएससी एवं पीएचडी के लिए 10 परीक्षा केंद्र जबकि एम बीए के लिए 6 परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान ने बताया कि यदि कोई भी परीक्षार्थी किसी कोचिंग की टोपी,टी-शर्ट आदि पहन कर आता है तो उसे परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षा से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
डॉ. खलील खान ने बताया कि परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे। मोबाइल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच समेत अन्य उपकरणों पर रोक रहेगी।