
संवाददाता
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलसचिव डॉ. पी के उपाध्याय ने बताया कि यूपी कैटेट 2025 की प्रवेश परीक्षा आज दिनांक 12 जून 2025 को शांतिपूर्वक संपन्न हो गई।
कुलसचिव डॉ. उपाध्याय ने कहा कि परास्नातक मास्टर्स प्रवेश परीक्षा प्रदेश के लिए 6 शहरों में 10 परीक्षा केंद्रों पर 3236 के सापेक्ष 3054 परीक्षार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी। प्रदेश में 182 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उपस्थित छात्रों का प्रतिशत 94.38 % रहा।
जबकि प्रदेश में पी एचडी प्रवेश परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों में 1304 के सापेक्ष 1205 ने प्रवेश परीक्षा दी। 99 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। यहाँ भी उपस्थित छात्रों का प्रतिशत 92.41% रहा। इसी प्रकार प्रदेश में एमबीए प्रवेश परीक्षा में 524 की सापेक्ष 482 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें 42 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। एमबीए प्रवेश परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों का प्रतिशत 91.98 प्रतिशत रहा।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान ने बताया कि कानपुर शहर के दो परीक्षा केंद्रों पर मास्टर्स प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई । जिसमें 734 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 681 परीक्षार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी। कानपुर के परीक्षा केंद्रों पर कुल 53 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि कानपुर में मास्टर्स प्रवेश परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों का प्रतिशत 92.78% रहा। जबकि शहर में पीएचडी प्रवेश परीक्षा हेतु 259 के सापेक्ष 232 परीक्षार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी । जिसमें 27 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिसका प्रतिशत 89.58% रहा।
इस दौरान जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विकास नगर एवं सेठ मोतीलाल खेरिया इंटर कॉलेज विष्णुपुरी कानपुर के परीक्षा केंद्रों में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने संयुक्त रूप से केंद्रों का बारीकी से निरीक्षण किया।