
आ स. संवाददाता
कानपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राएं समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए।
नकल रोकने के लिए प्रशासन ने कई कड़े कदम उठाए गए । सभी विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए, जिनकी निगरानी कंट्रोल रूम से की गई। प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए डबल लॉक आलमारियों की व्यवस्था की गई।
परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों की कड़ी चेकिंग की गई। मोबाइल, कैलकुलेटर, डिजिटल घड़ी और नकल सामग्री ले जाने पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान है। नकल करते पकड़े जाने पर परीक्षार्थी की कॉपी जब्त कर ली जाएगी।
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस का पुख्ता इंतजाम किया गया। सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए। प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नकल करने वाले छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों और अध्यापकों को प्रश्नपत्रों की गोपनीयता बनाए रखने के निर्देश दिए गए। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षित हैंडलिंग सुनिश्चित की गई।परीक्षा को संपन्न कराने के लिए पूरे शहर में 123 केंद्र बनाए गए । सुबह से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर छात्र-छात्राओं का पहुंचना शुरू हो गया था। परीक्षा केंद्र के अंदर जाने वाले परीक्षार्थियों की सघन तलाशी लेने के बाद उन्हें अंदर जाने दिया गया। पहली पाली में हाई स्कूल की परीक्षा शांती पूर्ण ढ़ग से संपन्न हुई।
10वीं क्लास में आज हिंदी का पेपर था। हाईस्कूल में कुल 45906 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा केंद्र के बाहर उनकी तलाशी ली गई। इसके बाद अंदर प्रवेश दिया गया। वहीं क्लास के अंदर भी परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई।
इंटर का पेपर दूसरी पाली में हुआ। इंटर में पहला पेपर हिंदी का था। इंटर में कुल 46843 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।