December 27, 2024

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  घाटमपुर के सजेती में आनूपुर-बरिपाल रोड पर स्थित पेट्रोल पम्प में देर रात अज्ञात कार सवार चोरों ने शटर के अंदर रखी 18 बैट्रीयां चोरी कर ली । सुबह कर्मचारियों ने जब शटर आधा खुला देखा तो चोरी की सूचना पम्प मालिक और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
फतेहपुर के जहानाबाद निवासी अजेंद्र सचान ने सजेती थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि उनका पेट्रोल पंप सजेती थाना क्षेत्र के आनूपुर- बरिपाल मार्ग पर स्वाति सचान के नाम से संचालित हैं। देर रात पेट्रोल पंप में आए कार सवार चोर पेट्रोल पंप के अंदर रखी 18 बैट्रीयां चोरी करके ले गए।
सुबह पेट्रोल पंप कर्मियों को चोरी की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को फोनकर पेट्रोल पंप से बैट्री चोरी होने की बात बताई। पुलिस से घटना का खुलासा करने के साथ कार्रवाई शुरू की है। जानकारी मिलते ही सजेती पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस पेट्रोल पंप कर्मियों से घटना की जानकारी जुटाने के साथ ही अपनी जांच पड़ताल कर रही है।
सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।