
संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर रेलवे स्टेशन के विश्राम स्थल में सोमवार को एक 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। स्थानीय लोगों ने व्यक्ति को अचेत अवस्था में देखा। लोगों से सूचना मिलते ही आरपीएफ मौके पर पहुंची।
आरपीएफ ने तुरंत व्यक्ति को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास से एक बैग और झोला बरामद हुआ है, लेकिन इनमें कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिले हैं।
आरपीएफ के सिपाही विष्णु कांत ने बताया कि व्यक्ति स्टेशन के विश्राम स्थल में लेटा हुआ था। मामले की सूचना घाटमपुर थाना को दे दी गई है। शव फिलहाल घाटमपुर सीएचसी में रखा गया है। आरपीएफ और पुलिस मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही हैं।