December 18, 2024

आ स. संवाददाता 

कानपुर। हमारे शरीर को बैक्टीरियल एंटीबायोटिक की दवाएं काफी नुकसान पहुंचाती है। ये दवाएं शरीर में खराब बैक्टेरियल के साथ-साथ कुछ अच्छे बैक्टेरियल को भी नष्ट कर देती हैं। इसके अलावा लगातार किसी एंटीबायोटिक का प्रयोग भी नहीं करना चाहिए।

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेस विभाग ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। विभाग की एमफॉर्मा की छात्रा ने ऐसा जेल तैयार किया है जोकि एक्जिमा के लिए रामबाण साबित होगी।
स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेस विभाग की छात्रा मनीषा त्रिवेदी ने विभाग की प्रोफेसर डॉ. अनुप्रिया कपूर के नेतृत्व में एजिथ्रोमाइसिन दवा का विकल्प खोज  निकाला है। 

डॉ. अनुप्रिया ने बताया कि जो दवा हम खाते है वो पूरे शरीर को प्रभावित करती है। हमने एजिथ्रोमाइसिन लिया। इसके बाद उसमें नियोजोम का फार्मुला डेवलप किया। फिर उसके अलग-अलग टेस्ट कराए, जो सबसे अच्छा मिला उसको लेकर कार्बोपोल के साथ मिलाकर जेल बनाया। इसके बाद फिर से सभी को अलग-अलग पैरामीटर में चेक किया। ये प्रोसेस पूरा होने के बाद एंटीबैक्टेरियल स्टडीज और एंविट्रो स्टडीज भी किया, जो काफी कारगर साबित हुआ है।
डॉ. कपूर ने बताया कि इस जेल को आप स्किन में ऊपर से लगा सकते है। ये टेबलेट से ज्यादा प्रभावी होती है, जिस तरह से टेबलेट आपके स्किन के लिए कारगार साबित होती है वैसे ही जेल के माध्यम से दवा आपके शरीर में जाएगी।
इस जेल को बनाने में मनीषा त्रिवेदी को पूरे एक साल का समय लगा। अब ये पूरी तरह से तैयार हो चुका है। लैब में इसका सफल परीक्षण भी हो चुका है। अब ये रिसर्च इंटरनेशनल पेपर में पब्लिश भी होने वाली है। स्कोप्स  इंडेक्स जनरल ने इसको एक्सेपट भी कर लिया है।
डॉ. कपूर ने बताया कि इसको पेटेंट कराने के लिए  प्रक्रिया शुरू कर दी है, जैसे ही पेटेंट हो जाएगा तो हम लोग किसी भी कंपनी के साथ मिलकर इसे मार्केट में लाएंगे। ये प्रक्रिया भी जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।