January 22, 2026

आ स. संवाददाता 

कानपुर। केआईआईटी विश्वविद्यालय भुवनेश्वर में चल रही अखिल भारतीय विश्वविद्यालयीय एथलेटिक्स पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता में कानपुर विश्वविद्यालय की एक और छात्रा चंचल ने तीन हजार मीटर स्टीपलचेस रेस में 6वा स्थान प्राप्त कर लिया है। छात्रा ने इसी के साथ खेलो इंडिया प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने छात्रा को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उसके प्रदर्शन की सराहना की। प्रो. पाठक ने छात्रा चंचल के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए छात्रा को विश्व विद्यालय से हर संभव मदद देने का वादा किया।

विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव डा. प्रभाकर पांडे, डा. श्रवण कुमार यादव, डा. सौरभ तिवारी, अभिषेक मिश्रा, विष्णु अग्निहोत्री, कोच राहुल दीक्षित और विभाग के समस्त शिक्षको ने छात्रा को शुभकामनाएं दी है।

Related News