
संवाददाता
कानपुर। रावतपुर के केशवपुरम इलाके में एक कार चालक के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। दूसरी कार में सवार युवकों ने चालक को गाड़ी में ही पीटना शुरू किया और फिर बाहर खींचकर लात-घूंसों से जमकर हमला किया। मारपीट में चालक को गंभीर चोटें आईं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
योगेन्द्र विहार, नौबस्ता निवासी पीड़ित तनुज अवस्थी ने बताया कि वह केशवपुरम स्थित केडीएमए स्कूल के पास कार से यूटर्न ले रहा था। इसी दौरान एक कार सवार युवकों ने उसकी गाड़ी के आगे अपनी कार लगाकर अभद्रता शुरू कर दी। इसके बाद आरोपियों ने गाड़ी में ही मारपीट की और बाहर खींचकर जान से मारने की धमकी देते हुए पीटा। गंभीर हालत में राहगीरों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी।
पीड़ित ने बताया कि वह कार बुकिंग पर सवारी छोड़ने रावतपुर के केशवपुरम आया था। सवारी छोड़कर जैसे ही वह वापस लौटने के लिए गाड़ी मोड़ रहा था, तभी आरोपियों ने उसकी कार रोक ली और हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपी गाली-गलौज करते रहे।
रावतपुर थाना प्रभारी मनोज मिश्रा ने बताया कि मामले में अमित सिंह और संयम शाह को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वायरल वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सभी आरोपी शराब के नशे में थे, इसी वजह से मारपीट की घटना हुई।






