January 21, 2026

आ स.संवाददाता 

कानपुर। इतने बड़े क्षेत्र में फैले नगर में निर्बाध बिजली की आपूर्ति करना बिजली विभाग के लिए बहुत बड़ी चुनौती का विषय है। नए नए उपकारणों का प्रयोग करके बिजली की खपत को आम जनता के लिए बेहतर बनाने के लाख प्रयासों के बाद भी बढ़ रही बिजली की चोरी केस्को प्रशासन के लिए एक बड़ी समस्या है। केस्को द्वारा अंडरग्राउंड केबलिंग से लेकर एबीसी लाइन आदि सबका प्रयोग करने के बावजूद भी  बिजली चोरी के मामलों में कमी नहीं आ पा रही  है। अक्टूबर माह में ही एंटी पावर थेफ्ट थाना में 369 बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। 

नगर में बिजली चोरी का ये आलम है कि कई स्थानों पर कटिया से चोरी की बिजली तो जलाई ही जाती है, साथ ही कुछ लोग कटिया डालने के बाद दूसरे घरों में बिजली सप्लाई करने का खेल भी करते हैं। 

बिजली चोरी में जांच करने पहुंची टीम को पूर्व पार्षद व वकील मोहम्मद हाजी वसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बंधक बनाकर मारपीट की थी। चमनगंज पुलिस ने इस संबंध में पूर्व पार्षद मोहम्मद हाजी वसी, पार्षद लियाकत, नदीम, मोहम्मद अली, बिलायत उल्ला, रेहान चक्की, हाजी जमानत व 12 अज्ञात के खिलाफ चमनगंज थाने में एफआईआऱ दर्ज करी है। 
नगर की घनी आबादी वाले चमनगंज, बेकनगंज, नई सड़क, कंघी मोहाल, खपरा मोहाल, इफ्तिखाराबाद, वाजिदपुर, बर्रा, नौबस्ता आदि  इलाकों में यह समस्या सबसे ज्यादा है। अंडरग्राउंड केबिलों से तारों को सटाकर उसके जरिए बिजली चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।
बिजली चोरी पर दर्ज हुए मुकदमो पर एडीसीपी सेन्ट्रल महेश कुमार ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है साथ ही केस्को के टीम के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। 

Related News