
आ स. संवाददाता
कानपुर। एक महिला को मैनपुरी ले जाने के नाम पर टप्पेबाजों ने महिला के जेवर हड़प लिए। वो उसे मैनपुरी तक साथ ले गए। जब महिला वहां पहुंची तो उसकी जेवर की पोटली में कंकड़ मिले। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ बाबूपुरवा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
नर्वल के करबिगवां निवासी विजय लक्ष्मी ने बताया कि वह मैनपुरी जाने के लिए बस अड्डे पहुंची थी। दो घंटे तक बस नहीं मिली। इसी दौरान एक युवक आया और उसने पूछा कहां जाओगी। आधे घंटे तक वह आगे पीछे घूमता रहा। शातिर ने खुद भी मैनपुरी जाने की बात कही। कुछ देर बाद एक दूसरा युवक आया उसने बताया कि वह आरबीआई गोल्ड लोन की गाड़ी लेकर दिल्ली जा रहा है। उसने महिला को साथ बैठ जाने के लिए कहा। इस पर पहले युवक ने भी उसे बैठने के लिए प्रोत्साहित किया।
गाड़ी में बैठते ही उसने दो पीले थैले दिए और कहा कि अपने सारे गहने इस लिफाफे में रख लो। महिला ने झांसे में आकर चेन, अंगूठी, झुमकी, मंगलसूत्र लिफाफे में रख लिए । इसी दौरान लिफाफा हाथ से गिरा तो शातिरों ने लिफाफा बदल दिया। मैनपुरी पहुंचने पर लिफाफे में कंकड़ निकले।
बाबूपुरवा इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।