—विभाग का पूर्व लाइनमैन निकला तार चोरों का सरगना।

संवाददाता
कानपुर। बिधनू में बिजली विभाग की ओर से दर्ज कराए गए तार चोरी के मामले का डीसीपी साउथ ने खुलासा कर दिया। इसके साथ ही दो आरोपियों को अरेस्ट करके माल भी बरामद किया गया है। जबकि लाइनमैन समेत तीन शातिर चोर फरार हैं। पुलिस ने अरेस्ट किए गए शातिर चोरों को जेल भेज दिया। जबकि फरार लाइनमैन समेत अन्य बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है।
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि 12 जून को बिजली विभाग की ओर से बिधनू थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आरोप था कि शातिर चोरों ने ग्राम उमरा के पास नहर पटरी रोड पर बिजली के 14 खंभों से लाखों का तार चोरी कर लिया है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस को जांच में कई अहम इनपुट मिले। इसके बाद पुलिस ने दो शातिर चोर बिधनू के कठुई गांव निवासी गोविंद वर्मा और इसी गांव के निशांत कुशवाहा को अरेस्ट कर लिया।
उन दोनों ने पूछताछ में बताया कि पूर्व लाइन मैन मनोज कश्यप उर्फ रब्बा तार चोरी गिरोह का सरगना है। इसके साथ ही बिधनू का अशीष यादव और मल्लू उर्फ छोटू गैंग बनाकर तार चोरी करते हैं।
पुलिस ने पकड़े गए गोविंद और निशांत को तो जेल भेज दिया, लेकिन फरार लाइनमैन समेत तीन शातिर चोरों की तलाश में दबिश दे रही है।
डीसीपी साउथ ने बताया कि शातिर चोरों के पास से दो कुंतल कटे हुए तार, एक तार कटर, दो मोबाइइल और 1120 रुपए बरामद हुए हैं।